Skip to main content

Diseases occurring in gourd plants and their control and treatment measures

Also read: How to get more yield from gourd plant

Diseases occurring in gourd plants and their control and treatment measures


Today we will know the diseases occurring in gourd plants and their control and treatment measures.

First of all, we know what kind of problems are encountered in the gourd plant.

When fruits appear in the gourd, some of them turn black and rot.

treatment measures

To get rid of this problem, we have to make a solution, with the help of which we will be able to save the fruit again, so let us know how we can prepare that solution.

First the urine is mixed with water and filled in a spray bottle, now with the help of this spray bottle, the fruit which has this type of problem is sprinkled on it, by spraying this solution, it gets rid of this problem. And healthy fruits start coming on the gourd.



Also read: Easy way to grow Loki

Comments

Popular posts from this blog

लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार कैसे लें

यह भी पढ़ें: लोकी उगाने का आसान तरीका आज हम जानेंगे कि लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार कैसे ले  लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार लेने के लिए हमें कुछ उपाय करने पड़ेगें। सबसे पहले हम 3G कटिंग करेंगे। लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार लेने के लिए 3G कटिंग बहुत ही उपयोगी साबित होती है । 3G कटिंग में हमें सबसे पहले लौकी के पौधे के आगे वाले भाग में जब पांच पत्ते आ जाते हैं तब उसके ऊपर का हिस्सा तोड़ लिया जाता है क्योंकि वह ऊपर का हिस्सा नर पुष्प का होता है जिसके आने के बाद लोकी आने की संभावना नहीं रहती हैं। 3G कटिंग के साथ ही गुडाई करे तथा 15 दिन के अंतराल में कंपोस्ट खाद दीजिए तथा रोज पानी डालें। इसी के साथ हर 7 दिन में जैविक खाद दीजिए।जैविक खाद के रूप में NPK खाद का उपयोग ज्यादा अच्छा रहता है। NPK  खाद बनाने के लिए केले के पत्तों को काटकर डिब्बे में भरकर उसमें पानी भर दें और 7 दिन तक रखें फिर 7 दिन बाद पौधे में इसे दें| खाद के रूप में सरसों की खली को भी दिया जा सकता है। इस तरह इन उपायों को करने पर हम लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:...

इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं

आजकल सजावट के लिए नए-नए साधनों का प्रयोग किया जाता है। लोग हमेशा सजावट के लिए नए-नए आइडिया ढूंढते रहते हैं तथा आजकल ऑफिस और घर की सजावट के लिए बोनसाई ट्री का काफी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है ।बोनसाई ट्री घर ऑफिस की सजावट में एक नया लुक देता है इसलिए आजकल काफी लोग जानना चाहते हैं की बोनसाई ट्री कैसे लगाएंं  इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बोनसाई ट्री लगाने के लिए किन-किन तैयारियों की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं । Image by  crissi_13  from   Pixabay   इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं यहां पढ़ें  : इमली का पौधा कैसे लगाएं बोनसाई बनाने के लिए सबसे पहले हमें यह सामान साथ रखना चाहिए: 1 बोनसाई पॉट या पात्र : बोनसाई पात्र के रूप में हमें छोटे किसी भी पात्र का यूज कर सकते हैं। चाहे वह प्लास्टिक का हो या मिट्टी का बस उसमें नीचे की तरफ पानी निकालने के लिए एक या दो छेद कर दे या फिर चाहे तो आप ऑनलाइन इसे आर्डर भी कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें 2 कटर : कटर के लिए आप किसी केंची का इस्तेम...

लौकी उगाने का आसान तरीका

आज हम बताने जा रहे है, लौकी उगाने का आसान तरीका इन 5 स्टेप में : स्टेप 1: लौकी उगाने के लिए सबसे पहले डिस्पोजेबल प्लास्टिक के ग्लास ले जिसके नीचे की तरफ एक छेद कर दे। उसमें बगीचे की मिट्टी भरें । स्टेप 2 : फिर उस डिस्पोजेबल ग्लास में लौकी के बीज डालें और पानी भरे। स्टेप 3: पानी इस तरह से डालें कि एक बार पानी डालने पर वह पानी नीचे के छेद से निकल जाए।पानी भरा रहने पर बीज नहीं उग पाएगा और वह गल जाएगा। स्टेप 4ः पौधे को इस तरह पानी रोज एक बार दें ।इस तरह से करने पर 7 दिन बाद पौधा उग जाएगा। स्टेप 5: करीब 15 दिन बाद इस पौधे को क्यारी में लगा दें। यह भी पढ़ें: लौकी का ज्यादा उत्पादन कैसे लें।