Skip to main content

इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं

आजकल सजावट के लिए नए-नए साधनों का प्रयोग किया जाता है। लोग हमेशा सजावट के लिए नए-नए आइडिया ढूंढते रहते हैं तथा आजकल ऑफिस और घर की सजावट के लिए बोनसाई ट्री का काफी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है ।बोनसाई ट्री घर ऑफिस की सजावट में एक नया लुक देता है इसलिए आजकल काफी लोग जानना चाहते हैं की बोनसाई ट्री कैसे लगाएंं इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बोनसाई ट्री लगाने के लिए किन-किन तैयारियों की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं


बोनसाई ट्री कैसे लगाएं
Image by crissi_13 from
 Pixabay
 

इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं

यहां पढ़ें  : इमली का पौधा कैसे लगाएं

बोनसाई बनाने के लिए सबसे पहले हमें यह सामान साथ रखना चाहिए:
1 बोनसाई पॉट या पात्र : बोनसाई पात्र के रूप में हमें छोटे किसी भी पात्र का यूज कर सकते हैं। चाहे वह प्लास्टिक का हो या मिट्टी का बस उसमें नीचे की तरफ पानी निकालने के लिए एक या दो छेद कर दे या फिर चाहे तो आप ऑनलाइन इसे आर्डर भी कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

2 कटर : कटर के लिए आप किसी केंची का इस्तेमाल भी कर सकते है या आप गार्डनिंग कटर का इस्तेमाल करे अछे गार्डनिंग कटर आप अमेज़न से भी यहाँ क्लिक कर के मंगा सकते है

3 कॉपर वायर/तार : कॉपर वायर हम घर में पड़े किसी भी पुराने तार से निकाल सकते हैं। यह एंटीफंगल होता है जिससे पौधे में बीमारी भी नहीं होती है और यह पौधे को मनचाहा आकार देने के लिए बहुत उपयोगी है।
आप कॉपर वायर को यहाँ क्लिक  करके अमेज़न से भी मंगवा सकते है

बोनसाई लगाने की विधि

सबसे पहले हमने जो इमली का पौधा चुना है इसकी कटाई प्रूनिंग करनी होगी यानी इसकी जड़ों को तने से एक अंगुली के बराबर तक रखनी है और इससे लंबी जड़ों को काट देना है।
अब इस पौधे की जड़ों को कॉपर वायर के साथ बांधकर पात्र के छेद से वायर निकालकर पात्र के साथ अच्छे से बांध ले ताकि पौधा संतुलित रहे। अब बारी है बोनसाई की मिट्टी तैयार करने की।

बोनसाई के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें
बोनसाई ट्री कैसे लगाएं
Image by Beverly Buckley from Pixabay
इमली के बोनसाई के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए हमें तीन भाग मिट्टी एक भाग कंपोस्ट मिला कर रखना है यानी 3:1 के अनुपात में मिट्टी व कंपोस्ट को मिलाना है इसे बोनसाई पात्र में डाल देना है।

अब बारी है पौधे के ऊपरी हिस्से को छांटने की यानी पौधे के ऊपरी भाग को अपने हिसाब से कुछ पत्ते काट लें तथा अपने हिसाब से आकार दे ।
अब रोज बोनसाई पात्र में दो बार पानी देना है। लेकिन पानी थोड़ी मात्रा में दें यानी पौधे की मिट्टी को नम रखना है लेकिन ज्यादा गिला नहीं रखना है।

अब इस पात्र में छोटे पत्थर सफेद पत्थर गमले के टुकड़े आदि मिट्टी के ऊपर डाल कर इसे अच्छे से सजा दें ताकि आपका बोनसाई पौधा काफी अच्छा दिख सके।
इस पौधे को आप हल्की छाया में रखें। तो लीजिए इस प्रकार आप इमली के बोनसाई ट्री कैसे लगाएं यह अच्छे से जान चुके हैं।

अभी आप ने पढ़ा की इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाए

 अगर आपको बोनसाई उगाने संबंधित कोई भी समस्या है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं तथा इस आर्टिकल इमली का बोनसाई कैसे लगाए को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें।

Comments

Popular posts from this blog

लौकी उगाने का आसान तरीका

आज हम बताने जा रहे है, लौकी उगाने का आसान तरीका इन 5 स्टेप में : स्टेप 1: लौकी उगाने के लिए सबसे पहले डिस्पोजेबल प्लास्टिक के ग्लास ले जिसके नीचे की तरफ एक छेद कर दे। उसमें बगीचे की मिट्टी भरें । स्टेप 2 : फिर उस डिस्पोजेबल ग्लास में लौकी के बीज डालें और पानी भरे। स्टेप 3: पानी इस तरह से डालें कि एक बार पानी डालने पर वह पानी नीचे के छेद से निकल जाए।पानी भरा रहने पर बीज नहीं उग पाएगा और वह गल जाएगा। स्टेप 4ः पौधे को इस तरह पानी रोज एक बार दें ।इस तरह से करने पर 7 दिन बाद पौधा उग जाएगा। स्टेप 5: करीब 15 दिन बाद इस पौधे को क्यारी में लगा दें। यह भी पढ़ें: लौकी का ज्यादा उत्पादन कैसे लें।

How to plant bonsai tree at home

Nowadays new innovative tools are used for decoration. People are always looking for new ideas for decoration and nowadays a lot of Bonsai  is being used for office and home decoration. Bonsai tree gives a new look in home office decoration so nowadays many people know Want to know how to plant Bonsai tree at home , in this article you will know what preparations are needed to plant a Bonsai tree. So let's know how to plant bonsai tree at home . Image by  crissi_13  from   Pixabay   How to plant bonsai tree at home To make a bonsai, first of all, we should put this stuff together: 1 Bonsai pot:   As a Bonsai pot, we can use any small pot Whether it is made plastic or soil just make a hole or two in it to drain the water downwards or else you can also order it online. if you want to order bonsai pots online from amazon then click  here . 2 gardening cutters :  You can also use scissors for cutters or you can use gardening cutters. Good gardening cutters can also