Skip to main content

इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं

आजकल सजावट के लिए नए-नए साधनों का प्रयोग किया जाता है। लोग हमेशा सजावट के लिए नए-नए आइडिया ढूंढते रहते हैं तथा आजकल ऑफिस और घर की सजावट के लिए बोनसाई ट्री का काफी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है ।बोनसाई ट्री घर ऑफिस की सजावट में एक नया लुक देता है इसलिए आजकल काफी लोग जानना चाहते हैं की बोनसाई ट्री कैसे लगाएंं इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बोनसाई ट्री लगाने के लिए किन-किन तैयारियों की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं


बोनसाई ट्री कैसे लगाएं
Image by crissi_13 from
 Pixabay
 

इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाएं

यहां पढ़ें  : इमली का पौधा कैसे लगाएं

बोनसाई बनाने के लिए सबसे पहले हमें यह सामान साथ रखना चाहिए:
1 बोनसाई पॉट या पात्र : बोनसाई पात्र के रूप में हमें छोटे किसी भी पात्र का यूज कर सकते हैं। चाहे वह प्लास्टिक का हो या मिट्टी का बस उसमें नीचे की तरफ पानी निकालने के लिए एक या दो छेद कर दे या फिर चाहे तो आप ऑनलाइन इसे आर्डर भी कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

2 कटर : कटर के लिए आप किसी केंची का इस्तेमाल भी कर सकते है या आप गार्डनिंग कटर का इस्तेमाल करे अछे गार्डनिंग कटर आप अमेज़न से भी यहाँ क्लिक कर के मंगा सकते है

3 कॉपर वायर/तार : कॉपर वायर हम घर में पड़े किसी भी पुराने तार से निकाल सकते हैं। यह एंटीफंगल होता है जिससे पौधे में बीमारी भी नहीं होती है और यह पौधे को मनचाहा आकार देने के लिए बहुत उपयोगी है।
आप कॉपर वायर को यहाँ क्लिक  करके अमेज़न से भी मंगवा सकते है

बोनसाई लगाने की विधि

सबसे पहले हमने जो इमली का पौधा चुना है इसकी कटाई प्रूनिंग करनी होगी यानी इसकी जड़ों को तने से एक अंगुली के बराबर तक रखनी है और इससे लंबी जड़ों को काट देना है।
अब इस पौधे की जड़ों को कॉपर वायर के साथ बांधकर पात्र के छेद से वायर निकालकर पात्र के साथ अच्छे से बांध ले ताकि पौधा संतुलित रहे। अब बारी है बोनसाई की मिट्टी तैयार करने की।

बोनसाई के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें
बोनसाई ट्री कैसे लगाएं
Image by Beverly Buckley from Pixabay
इमली के बोनसाई के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए हमें तीन भाग मिट्टी एक भाग कंपोस्ट मिला कर रखना है यानी 3:1 के अनुपात में मिट्टी व कंपोस्ट को मिलाना है इसे बोनसाई पात्र में डाल देना है।

अब बारी है पौधे के ऊपरी हिस्से को छांटने की यानी पौधे के ऊपरी भाग को अपने हिसाब से कुछ पत्ते काट लें तथा अपने हिसाब से आकार दे ।
अब रोज बोनसाई पात्र में दो बार पानी देना है। लेकिन पानी थोड़ी मात्रा में दें यानी पौधे की मिट्टी को नम रखना है लेकिन ज्यादा गिला नहीं रखना है।

अब इस पात्र में छोटे पत्थर सफेद पत्थर गमले के टुकड़े आदि मिट्टी के ऊपर डाल कर इसे अच्छे से सजा दें ताकि आपका बोनसाई पौधा काफी अच्छा दिख सके।
इस पौधे को आप हल्की छाया में रखें। तो लीजिए इस प्रकार आप इमली के बोनसाई ट्री कैसे लगाएं यह अच्छे से जान चुके हैं।

अभी आप ने पढ़ा की इमली का बोनसाई ट्री कैसे लगाए

 अगर आपको बोनसाई उगाने संबंधित कोई भी समस्या है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं तथा इस आर्टिकल इमली का बोनसाई कैसे लगाए को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें।

Comments

Popular posts from this blog

AP exam grade distribution data

 this is 10 year data for each subject of AP exam, in which exam name, year, total no. of students & percentage of student that got specific grade from 1,2,3,4,5 in particular subject AP exam. Exam Year No of Students 5 4 3 2 1 2-D Art and Design 2,022 - 10.90% 35.50% 40.30% 12.80% 0.50% 2-D Art and Design 2,021 34,481 10.00% 35.00% 42.00% 12.00% 1.00% 2-D Art and Design 2,020 36,901 12.10% 36.20% 41.20% 9.80% 0.60% 2-D Art and Design 2,019 37,749 21.00% 31.50% 33.90% 10.80% 2.80% 2-D Art and Design 2,018 36,249 18.00% 31.00% 35.80% 12.20% 3.00% 2-D Art and Design 2,017 32,732 19.10% 31.30% 34.70% 13.10% 1.80% 2-D Art and Design 2,016 30,925 14.30% 33.00% 35.10% 15.40% 2.20% 2-D Art and Design 2,015 27,999 17.10% 28.80% 32.40% 17.40% 4.30% 2-D Art and Design 2,014 26,811 13.90% 29.50% 35.10% 18.30% 3.20% 2-D Art and Design 2,013 24,928 13.40% 31.30% 34.40% 17.80% 3.10% 3-D Art and Design 2,022 - 6.50% 28.60% 38.50% 23.80% 2.60% 3-D Art and Design 2,021 4,568 7.00% 29.00% 36.00%...

लौकी में रोग नियंत्रण एवं उपचार

यह भी पढ़ें: लौकी के पौधे से ज्यादा पैदावार कैसे लें आज हम जानेंगे लौकी के पौधे मे होने वाले रोग तथा उनके नियंत्रण एवं उपचार के उपाय। सबसे पहले हम जानते हैं की लौकी के पौधे में किस प्रकार की समस्याएं आती है। जब लौकी में फल आने लगते हैं तब उनमें से कुछ फल काले होकर सड़ने लग जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमें एक विलयन बनाना पड़ेगा जिसकी मदद से हम फल को पुनः बचा पाएंगे तो आइए जानते हैं कि हम वह विलयन किस प्रकार तैयार कर सकते हैं सबसे पहले गोमूत्र को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर दिया जाता है अब इस स्प्रे बोतल की मदद से उस फल पर जिस पर इस प्रकार की समस्या है उस पर छिड़क दिया जाता है इस विलयन को छिड़कने पर इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है तथा लौकी पर स्वस्थ फल आने लगते हैं। यह भी पढ़ें : लोकी उगाने का आसान तरीका